Friday, 18 April 2014

Rajasthan BSTC Current Affairs Quiz in hindi 2014



Rajasthan BSTC Current Affairs Quiz in hindi 2014
We give India and world current affair for govt. exams like Bank PO GK, Bank clerk GK, IBPS Computer Awareness, RRB Bank GK, IES GK, IAS GK, IPS GK, NDA GK,CDS GK, Indian Air force GK, Indian Army GK, Indian Navy GK, BSF GK, CRPF GK, CISF GK, ITBP GK,UPSC GK, Indian Railway GK, RRB Loco Pilot, SSC LDC, SSC CGLE Tire-I and Tire-II,SBI bank questions, General Knowledge in Hindi, Gk in Hindi, current affair etc…
फिलीस्तीनियों ने इस्राइल द्वारा आर्थिक प्रतिबंधों को खारिज किया
फिलीस्तीन ने फिलीस्तीन राष्ट्रीय प्राधिकरण (पीएनए) के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों को खारिज किया.
अरविंद मायाराम भारत के नए वित्त सचिव नियुक्त
भारत सरकार ने अरविंद मायाराम को केन्द्रीय वित्त मंत्रालय का नया वित्त सचिव 15 अप्रैल 2014 को नियुक्त किया
गौरव गिल ने विन्ज वॉन्गेरी कार रैली जीती
दिल्ली के एमआरएफ ड्राइवर, गौरव गिल ने 13 अप्रैल 2014 को वॉन्गेरी कार रैली 11.9 सेकेंड की बढ़त के साथ जीत ली.
भारतीय रेल में ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिएरेलसेवरपोर्टल प्रारम्भ
भारतीय रेल में ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिए वेब आधारित विद्युत ऊर्जा प्रबंधन प्रणालीरेलसेवर’(RAIL SAVER) की शुरुआत 15 अप्रैल 2014 को की गई.
भारतीय जूडोकाओं ने दक्षिण एशियाई जूडो चैंपियनशिप में दस स्वर्ण पदक जीते
काठमांडू में 10 से 13 अप्रैल 2014 तक चले 7वें दक्षिण एशियाई जूडो चैंपियनशिप में भारतीय जूडोकाओं ने 10 स्वर्ण पदक जीता.
ऐतिहासिक ग्रंथ अकबरनामा एवं शाहनामा नीलाम हुई
ऐतिहासिक ग्रंथ अकबरनामा एवं शाहनामा की मूल प्रति 9 अप्रैल 2014 को नीलाम हुई.
कीनिया के किपसांग और इडना ने लंदन मैराथन का खिताब जीता
कीनिया के धावक विल्सन किपसांग और इडना किपलगाट ने 13 अप्रैल 2014 को लंदन मैराथन में क्रमश: पुरुष एवं महिला वर्ग का खिताब जीत लिया.
सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी का खिताब बड़ौदा ने जीता
सैयद मुश्ताक अली टी 20 क्रिकेट ट्रॉफी का फ़ाइनल ख़िताब बड़ौदा ने 14 अप्रैल 2014 को जीत लिया.
राष्ट्रपति ने संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप 2013 प्रदान किए
राष्ट्रपति ने 11 अप्रैल 2014 को संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप (अकादमी रत्न) और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (अकादमी पुरस्कार) प्रदान किए.
सौर विमान सोलर इंपल्स-2 का स्विट्जरलैंड में अनावरण किया गया
स्विट्जरलैंड के पायेर्ने एयर फोर्स बेस पर 13 अप्रैल 2014 को उन्नत सौर ऊर्जा संचालित विमान सोलर इंपल्स-2 का अनावरण किया गया.
मिजोरम सरकार ने तीन माह में ब्रू शरणार्थियों को वापस भेजने से इंकार किया
मिजोरम सरकार ने 12 अप्रैल 2014 को त्रिपुरा के छह राहत शिविरों में रहने वाले सभी ब्रू शरणार्थियों को तीन माह के भीतर वापस भेजने से मना कर दिया.
नूर अल शेरबिनी ने दीपिका पल्लीकल को पराजित कर टैक्सास ओपन स्क्वैश टूर्नामेंट का खिताब जीता
मिस्र की नूर अल शेरबिनी ने भारतीय की स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल को पराजित कर टैक्सास ओपन स्क्वैश टूर्नामेंट का खिताब जीता.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एसएसबी में महिलाओं को कॉम्बेट ऑफिसर के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 13 अप्रैल 2014 को पहली बार युवा महिलाओं को एसएसबी में बतौर कॉम्बेट ऑफिसर (लड़ाकू अधिकारी) शामिल करने की मंजूरी दी.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अरब के आर्थिक और राजनीतिक बदलाव पर रिपोर्ट जारी की
आईएमएफ ने 11 अप्रैल 2014 कोटुवार्ड्स न्यू होराइजंसअरब इकोनॉमिक ट्रांस्फॉर्मेशन एमिड पॉलिटिकल ट्रांजिशंसनाम से एक रिपोर्ट जारी की.
मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार- 2014 हेतु चयनित विजेताओं की घोषणा
भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर ने वर्ष 2014 के मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार की घोषणा मुंबई में 14 अप्रैल 2014 को की.
भारतीय मूल के कवि विजय सेशाद्रि ने पुलित्ज़र पुरस्कार जीता
भारतीय मूल के कवि विजय सेशाद्रि को वर्ष 2014 का प्रतिष्ठित पुलित्ज़र पुरस्कार देने की घोषणा 14 अप्रैल 2014 को की गई.
न्यायमूर्ति जी रोहिणी दिल्ली उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने न्यायमूर्ति जी रोहिणी को 11 अप्रैल 2014 को दिल्ली उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया
बीएमएल मुंजाल अवार्ड्स फार एक्सीलेंस इन लर्निंग एंड डेवलपमेंट-2014
वर्ष 2014 काबीएमएल मुंजाल अवार्ड्स फार बिजनेस एक्सीलेंस थ्रो लर्निंग एंड डेवलपमेंटपुरस्कार 9 अप्रैल 2014 को प्रदान किया गया.
रतन नवल टाटा को नाइट ग्रांड क्रॉस मानद सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय
टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन नवल टाटा को नाइट ग्रांड क्रॉस मानद सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया.