Rajasthan
Agriculture Husbandry Department Recruitment 2015 - Animal
and Husbandry Minister of Rajasthan Prabhu Lal Saini announced for 2220
recruitment 2015 in Animal and Husbandry very soon.
According
to Rajasthan patrika and Bhaskar news paper –
कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने जयपुर, कोटा और खैरथल मंडियों में एग्रो ट्रेड टावर बनाने, कृषि और पशुपालन विभाग में 2220 पदों
पर शीघ्र भर्ती शुरू करने की घोषणा की है। उन्होंने कृषि में नवाचार और जैविक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया, वहीं तीन साल में प्रदेश के सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है।
2500
पशु चिकित्सा संस्थाएं होंगी कम्प्यूटराइज्ड
665
पशु चिकित्सकों के पद शीघ्र भरेंगे
600
पशुधन सहायकों की भर्ती शीघ्र
सैनी ने कहा, कृषि पर्यवेक्षक के 2224 पदों
पर जल्द नियुक्ति दे दी जाएगी। विभाग ने 496 पदों
के लिए आरपीएससी व 459 पदों
के लिए राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को मांग भेज दी है।
www.edu360in.blogspot.in
Increase your general knowledge and crack govt.
exams, candidates visit www.edu360in.blogspot.in
regularly and also like FACEBOOK page or IBPS EXAM CRACKER group on Facebook
for latest GK and Banking terms.