Rajasthan
Budget GK 2015 – Patwari – Police – RAS GK
Rajasthan Chief Minister Vasundhara Raje, who is
also Finance Ministry, presented the annual budget of the state for the fiscal
year 2015-16 on 09, March 2015(Monday). This budget questions are useful for
competitive exam in Rajasthan. Current affair questions may ask from this
budget in patwari exam gk, ras exam gk, second grade exam gk, 3rd grade
teacher exam, Rajasthan police exam gk etc.
Highlight points of Rajasthan budget 2015 given in Bhaskar news
paper-
1 जयपुर में जगतपुरा इलाके के लिए बीसलपुर से पानी, खो नागोरियन में बनेगा जल संयंत्र
2 पांच बत्ती से पशु चिकित्सालय हटेगा, सिटी से बाहर बनेगा
3 अधीस्वीकृत पत्रकारों को अब रोडवेज की एसी और वोल्वो बस में 50 प्रतिशत छूट
4 जयपुर में 6 आरओबी, एक अंडरपास
5 पीआरएन में मार्च 16 तक 10 हजार पैटर्न दिए जाएंगे
6 बीस महीने में रिंग रोड पूरी करेंगे
7 रोडवेज को 580 करोड़
8 स्वच्छ जल के लिए 2000 आरओ प्लांट
9 इलेक्ट्रिसिटी मैनेजमेंट एक्ट बनेगा
10 राजस्थान रोड सेफ्टी एक्ट बनाएंगे
11 एलईडी लाइट को प्रोजेक्ट किया जाएगा
12 सैनिक स्कूल के लिए मुफ्त जमीन की घोषणा की गई
13 राजस्थान श्रमिक प्रकोष्ठ की होगी स्थापना
14 चुने हुए खिलाडि़यों को दी जाएगी छात्रवृति
15 मनोरंजन कर बढ़ाया, अब प्रदेश में फिल्म देखना होगा महंगा
16 प्रत्येक गांव के एक स्कूल को बनाया जाएगा आदर्श स्कूल
17 जिलों में मदर मिल्क बैंकों की होगी स्थापना
18 मदरसा बोर्ड को 63 करोड़ रुपये दिए जाएंगे
19 बीकानेर के जनाना अस्पताल का होगा नवीनीकरण
20 दस हजार से ज्यादा सड़कों का विकास होगा
21 आर्थिक स्थिति मजबूत होने में समय लगेगा
22 हमारा उद्देश्य प्रदेश का अग्रणी बनाना
23 सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधि जनता के आशानुरूप कार्य करेंगे
24 हर परिवार को पक्की छत दिलाना प्राथमिकता
25 राजमार्गों के विकास पर रहेगा जोर
26 युवाओं को योजना से जोड़ा जाएगा
27 सड़क विकास के लिए 900 करोड़ रुपए का प्रावधान
28 छह सौ गांवों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य
29 चौदह करोड़ की लागत से रेल अंडर ब्रिज का निर्माण होगा
30 रोडवेज के सुधार का काम शुरू
31 आरएसआरटीसी के सुधार के लिए कार्य होगा
32 दूरदराज के क्षेत्रों में 1500 नए मार्ग खोलने का ऐलान
33 पांच लाख 40 हजार विद्युत कनेक्शन दिए जाएंगे
34 शेखावाटी में हवेलियों के संरक्षण का कार्य होगा
35 रणथंम्भौर में टाइगर सफारी शुरू होगी
36 रिसर्जेंट राजस्थान को आयोजन होगा
37 एक लाख मीट्रिक टन डीएपी मुहैया कराई जाएगी
38 किसानों को ब्याज मुक्त कर्ज
39 जैतून की खेती के लिए अनुदान
40 नागौर में कृषि विवि की स्थापना
41 जनजातीय इलाकों में केयर सेंटर
42 जैसलमेर में 10 स्वास्थ्य केंद्र के भवनों का निर्माण
43 जैविक खेती के लिए अनुदान
44 जयपुर में लाल बत्ती स्थित पशु चिकित्सालय का विकास
45 युवाओं के लिए सांयकालीन प्रशीक्षण केंद्र
46 चूरू के 500 परिवारों को बंधेज की ट्रेन
47 उदयपुर में ग्रामीण कौशल विकास का पहला केंद्र
48 नेशनल स्टेट हाइवेज पर सरस बूथें की स्थापना
49 आईटीआई में नए ट्रेड खोले जाएंगे
50 मुख्यमंत्री जनआवास योजना लॉन्च होगी
51 एनडीए सीडीएस की परीक्षा के लिए कोचिंग
52 जयपुर में रिंग रोड चौराहे पर अंडर पास
53 जयपुर में सीतापुरा इलीाके में प्लाई ओवर
54 जयपुर अजमेर रोड पर ओवर ब्रिज
55 जयपुर-अजमेर रोड पर ओवर ब्रिज
56 अजमेर जयपुर में हैरिटेज सिटी के लिए योजना
57 जयपुर में रिंग रोड का निर्माण
58 जयपुर सीकर रेल लाइन पर अंडर पास
59 हर गांव में एक आदर्श स्कूल बनेगा
60 चार सौ नए प्रसूति केंद्रों की स्थापनार होगी
61 बच्चों के पोषाहोर के लिए सरकार मदद
62 सौलह सौ पचास छात्राओं को मिलेगी स्कूटी
63 आठ नए अस्पतालों में ब्लड बैंक की स्थापना
64 अस्पतालों के आधुनिकीकरण के लिए साढ़े आठ करोड़
65 बत्तीस डिग्री कॉलेजों की स्थापना के लिए 33 करोड़ रुपए का प्रावधान
66 उपभोक्ता संरक्षण के लिए इंतजाम
67 जोधपुर आयुर्वेद यूनिसर्सिटी में सीटें बढ़ीं
68 जयपुर, अलवर, प्रतापगढ़, बीकानेर, गुढ़ामलानी, बाड़मेर व बानसूर में बीज विस्तार केंद्र,
69 अलवर के करौली इंडस्ट्रीयल एरिया में हौंडा वेंडर्स के लिए का नया जोन
70 रणथंभौर टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र आमली में नया टाइगर सफारी
72 गांव व ढाणियों के 5.40 लाख घरों में बिजली कनेक्शन
73 तेंतीस केवी के 200 नए सब स्टेशन
74 शिकायतों के निवारण के लिए तीनों डिस्कॉम में सेंट्रलाइज कॉल सेंटर्स
75 एलईडी लाइट के प्रोत्साहन के लिए एस्को मॉडल योजना
76 पर्यटन प्रोत्साहन के लिए डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट के आयोजन होंगे
77 बीकानेर में बीछवाल बायोलॉजिकल पार्क की स्थापना।
78 जयपुर-पुष्कर बाइपास पर हर्बल गार्डन व झालावाड़ के वनखंड नोलक्खा में स्मृति वन।
79 प्रत्येक संभाग के एक इंजीनियरिंग व एमबीए कॉलेज में युवा उद्यमियों के प्रशिक्षण के लिए इन्क्यूबेटर की स्थापना।
80 दोसौ 200 उपकेंद्रों को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नति व 600 नए पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोले जाएंगे।
81 छब्बीस तहसीलों में पशुधन चल आरोग्य इकाइयां
82 पशुपालन गतिविधियों को प्रोत्साहन के लिए हर साल एक्सपो व प्रदर्शनियां
www.edu360in.blogspot.in
Increase your general knowledge and crack govt.
exams, candidates visit www.edu360in.blogspot.in
regularly and also like FACEBOOK page or IBPS EXAM CRACKER group on Facebook
for latest GK and Banking terms.