Saturday, 4 April 2015

Indian Army Soldier GD – Technical – Nursing – Clerk Nagaur Rally April 2015

Nagaur Army Rally April 2015 – Indian army conduct rally for Soldier GD, Technical, Nursing, Clerk in the month of April for Nagaur and Tonk districts in Rajasthan. Nagaur army rally starts from 9 April 2015 to 15 April 2015.

क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय की ओर से नागौर में 9 अप्रैल से भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें नागौर के अलावा टोंक जिले के युवक भी भाग ले सकेंगे। यह रैली नागौर के स्टेडियम में 15 अप्रेल तक आयोजित होगी। इस दौरान सामान्य सैनिक के अलावा, तकनीकी, सैनिक सहायक नर्सिग क्लर्क एसकेटी के पदों के लिए भर्ती होगी।
किस तहसील की कब दौड़
टोंक जिले के सभी अभ्यर्थियों की दौड़ 9 अप्रैल को होगी। उन्हें तहसील से नीले रंग का टोकन लाना होगा। इसी तरह 10 अप्रैल को नागौर जिले की लाडनूं खींवसर तहसील के अभ्यर्थियों को लाल टोकन तथा 11 अप्रैल को जायल, मेड़ता, मकराना रियांबड़ी तहसील के अभ्यर्थियों को पीले रंग का टोकन लाना होगा।
रबतसर, नावां, कुचामन तहसील तथा विशेष अनुमति वाले बाहरी जिलों के अभ्यर्थियों की भर्ती रैली 12 अप्रैल को होगी उन्हें हरे रंग का टोकन लाना होगा जबकि 13 अप्रैल को डीडवाना डेगाना तहसील के युवकों को सफेद टोकन लाना होगा।

www.edu360in.blogspot.in


Increase your general knowledge and crack govt. exams, candidates visit www.edu360in.blogspot.in regularly and also like FACEBOOK page or IBPS EXAM CRACKER group on Facebook for latest GK and Banking terms.